हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धनबल पर जनबल की जीत, मुख्यमंत्री दे पद से इस्तीफा: कुलदीप राठौर

उपचुनावों में कांग्रेस को मिली बड़ी जीत के बाद पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने जनता का आभार जताया है. राठौर ने कहा कि उपचुनावों में धनबल पर जनबल की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि इस हार के बाद मुख्यमंत्री को चाहिए वो अपने पद से इस्तीफा दें और प्रदेश में तुरन्त चुनाव करवाये जाएं.

हिमाचल
कांग्रेस

By

Published : Nov 2, 2021, 5:49 PM IST

शिमला: प्रदेश उपचुनावो में चारों सीटों पर कांग्रेस ने सत्तारूढ़ दल भाजपा पर फतह हासिल की है. कांग्रेस ने इसके लिए प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया है. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि भाजपा जनता का विश्वास और समर्थन खो चुकी है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से इस्तीफा देकर प्रदेश में तुरन्त चुनाव करवाये जाने की मांग की है.

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि उपचुनावों में धनबल पर जनबल की जीत हुई है. प्रदेश के इतिहास में पहली बार उपचुनाव में सत्ताधारी पार्टी चारों सीटों में हारी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लड़ाई ऐसी पार्टी से थी जिसने धर्म-जाति, क्षेत्र के नाम पर देश को बांटने का काम किया है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय सीट से प्रतिभा सिंह, जुब्बल-कोटखाई से रोहित ठाकुर व दो अन्य सीटों पर भी कांग्रेस जीती है. इस सेमीफाइनल में कांग्रेस की जीत हुई है अब 2022 के फाइनल पर कांग्रेस की नजर है. उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में महंगाई के कारण गरीब जनता को दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया है. लचर कानून व आर्थिक हालत जनता के सामने हैं.

राठौर ने कहा कि बीजेपी ने जनता को मुद्दों से भटकाने का काम किया है ऐसे में बीजेपी की सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. हार के बाद मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देकर तुरन्त चुनाव करवाने चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगातार सड़कों पर आकर झूठ प्रपंच की राजनीति के खिलाफ आवाज बुलंद की है. यह जीत संगठन की जीत है और कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनावों में भी जीत दर्ज करेगी.

ये भी पढ़ें :विक्रमादित्य सिंह ने जनता को दिया कांग्रेस की जीत का श्रेय, बीजेपी पर लगाया ये आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details