शिमला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री द्वारा 5644 करोड़ के 13 रोपवे स्वीकृति करने की जानकारी देने को एक चुनावी शगूफा करार देते हुए कहा है (13 world class ropeways in Himachal) कि अब जबकि प्रदेश विधानसभा चुनावों में एक साल से कम का समय शेष रह गया है, ऐसे में यह घोषणा धरातल पर कैसे उतरेगी. उन्होंने कहा कि 2017 में ठीक चुनावों से पूर्व भी (Rathore targets Nitin Gadkari) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 60 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले 69 राष्ट्रीय राज मार्ग स्वीकृति करने की बात कह कर प्रदेश के लोगों को गुमराह व भ्रमित किया था.
राठौर ने एक बयान में कहा कि नितिन गडकरी (Rathore targets Nitin Gadkari) को पहले 69 राष्ट्रीय राज मार्गों की घोषणा को पूरा करना चाहिए. लेकिन सरकार ने अब इनके निर्माण से अपना पल्ला ही झाड़ लिया है. उन्होंने कहा कि इन चार सालों में केंद्र सरकार ने प्रदेश के विकास को न तो कोई योजना दी और न ही कोई विशेष सहायता. उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा का डबल इंजन का दावा पूरी तरह हवा हवाई साबित हुआ है जो अलग अलग दिशाओं में चला है.
राठौर ने प्रदेश में ओमिक्रोन की दस्तक पर भी चिंता जताते हुए कहा है (Kuldeep Rathore on Omicron) कि सरकार पहले कोरोना से निपटने में असफल रही. अब ओमिक्रोन की दस्तक से वह कैसे निपटती है यह देखना होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की 15 साल से 18 साल के बच्चों को टिक्का लगाने की घोषणा के साथ इस कार्य मे प्रदेश में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके नियमों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए.