हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए सरकार जिम्मेदार, स्वास्थ्य मंत्री पद से दें इस्तीफाः कुलदीप राठौर - कांग्रेस कुलदीप राठौर न्यूज

कांग्रेस ने प्रदेश में बढ़ते मामलों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि भाजपा शिखर की ओर हिमाचल का नारा देती रही है लेकिन आज और क्षेत्र में तो नहीं लेकिन कोरोना के मामले में हिमाचल देशभर में शिखर पर पहुंच गया है.

kuldeep rathore on jairam govt
kuldeep rathore on jairam govt

By

Published : Dec 7, 2020, 5:25 PM IST

शिमलाःहिमाचल में कोरोना के मामले हर रोज बढ़ रहे हैं. कांग्रेस ने बढ़ते मामलों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि भाजपा शिखर की ओर हिमाचल का नारा देती रही है लेकिन आज और क्षेत्र में तो नहीं लेकिन कोरोना के मामले में हिमाचल देशभर में शिखर पर पहुंच गया है.

प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राजधानी शिमला कोरोना कैपिटल बन रही है और यहां सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार कोरोना से निपटाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. न्यायालय के कोरोना को लेकर सरकार को दिशा-निर्देश देने पड़ रहे हैं, जिससे सरकार की कार्य कुशलता पर सवाल खड़े होते हैं.

वीडियो.

अस्पतालों की स्थिति नहीं ठीक

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने निश्चित रूप से करोना में लापरवाही बरती है जिसकी जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री नहीं तो स्वास्थ्य मंत्री को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. कुलदी राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कोरोना काल में अस्पतालों में जो मदद हो सकती थी वह की है. जो सुझाव न्यायालय ने सरकार को दिए उनका सरकार पालन करें प्रदेश के अस्पतालों की स्थिति ठीक कर नहीं है.

बाहर से आने वाले लोगों की हो जांच

अस्पतालों में मरीजों को रखने की जगह नहीं बची है. मुख्यमंत्री मानते हैं कि कोरोना बढ़ रहा है लेकिन हिमाचल के लोगों से बाहर से आने वाले लोगों से नहीं. इस तरह के बयान दुर्भायपूर्ण है. सरकार को बाहर से आने वाले लोगों की जांच सुनिश्चित करनी चाहिए.

कोरोना के नियमों की उड़ रही धज्जियां

कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार खुद कार्यक्रमों में कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ा रही है जबकि कांग्रेस पर सरकार मुकदमे बना रही है. दूसरी ओर भाजपा और सरकार के लोग नियम तोड़ रहे हैं तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार नियमों को लेकर सख्ती बरते और जनता को राम भरोसे ना छोड़ा जाए.

ये भी पढ़ें-पांवटा साहिब में सीएम जयराम ने 94 करोड़ की दी सौगात, एक साल में पूरे होंगे सभी काम

ये भी पढ़ें-प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, जोगिंदर नगर विधायक प्रकाश राणा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details