शिमलाःहिमाचल में कोरोना के मामले हर रोज बढ़ रहे हैं. कांग्रेस ने बढ़ते मामलों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि भाजपा शिखर की ओर हिमाचल का नारा देती रही है लेकिन आज और क्षेत्र में तो नहीं लेकिन कोरोना के मामले में हिमाचल देशभर में शिखर पर पहुंच गया है.
प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राजधानी शिमला कोरोना कैपिटल बन रही है और यहां सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार कोरोना से निपटाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. न्यायालय के कोरोना को लेकर सरकार को दिशा-निर्देश देने पड़ रहे हैं, जिससे सरकार की कार्य कुशलता पर सवाल खड़े होते हैं.
अस्पतालों की स्थिति नहीं ठीक
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने निश्चित रूप से करोना में लापरवाही बरती है जिसकी जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री नहीं तो स्वास्थ्य मंत्री को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. कुलदी राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कोरोना काल में अस्पतालों में जो मदद हो सकती थी वह की है. जो सुझाव न्यायालय ने सरकार को दिए उनका सरकार पालन करें प्रदेश के अस्पतालों की स्थिति ठीक कर नहीं है.
बाहर से आने वाले लोगों की हो जांच