शिमलाः प्रदेश में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर कांग्रेस ने सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है ताकि प्रदेश में युवा पीढ़ी को नशे के चुंगल से बचाया जा सके. इसके लिए कांग्रेस ने सरकार को अपना पूरा सहयोग देने की बात कही है.
कांग्रेस प्रदेशाध्क्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश में नशे का कारोबार घटने के बजाय और अधिक फैल रहा है और महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए. कुलदीप राठौर ने पुलिस को भी नशा माफियाओं के लिए सख्त होने की जरूरत बताया.
कांग्रेस प्रदेशाध्क्ष ने कहा कि नशे के कारोबारियों को जड़ से उखाड़ फेंकने की जरूरत है. नशे के गिरफ्त में बेरोजगार युवा फंसते जा रहे हैं. जिन पर समय रहते अंकुश लगाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इन युवाओं के लिए रोजगार के लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए.