शिमलाःहिमाचल प्रदेश में होने वाले नगर निकाय और नगर परिषदों के चुनावों को लेकर कांग्रेस कमेटी का गठन करेगी. सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से जिला सिरमौर कांग्रेस पार्टी के जिला प्रभारी, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव से कहा कि वे आगामी नगर निकाय और जिला परिषद चुनावों को पार्टी से जुड़े नेताओं, कार्यकर्ताओं के प्रत्याशियों के चयन के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के साथ विचार विमर्श से एक कमेटी का गठन करें.
जिला कांग्रेस के कार्यों की सराहना
इससे नगर निकाय और नगर परिषदों के चुनावों में कांग्रेस को जीत के साथ मजबूती मिल सकें. कुलदीप राठौर ने कहा कि जिला कांग्रेस के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि नाहन नगर परिषद चुनावों में कांग्रेस ने सर्वसम्मति से प्रत्याशियों का पैनल बना लिया है. उन्होंने कहा कि हालांकि अभी चुनाव रोस्टर आना बाकी है पर पार्टी की एकजुटता व सर्वमान्य राय से यहां कांग्रेस की जीत पक्की है.