हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीमेंट दामों में वृद्धि पर कांग्रेस मुखर, राठौर बोले- CM जयराम को करनी चाहिए कंपनियों से बात - हिमाचल की हिंदी खबरें

सीमेंट कंपनियों के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि (kuldeep rathore on jairam government)प्रदेश में सीमेंट तैयार होता ,लेकिन प्रदेश की जनता को ही सीमेंट महंगा मिलता है.

kuldeep rathore on jairam government
सीमेंट दामों में वृद्धि पर कांग्रेस मुखर,

By

Published : Apr 20, 2022, 3:08 PM IST

Updated : Apr 21, 2022, 1:04 PM IST

शिमला:पेट्रोल -डीजल के बाद अब सीमेंट और सरिया के दामों में भी हर रोज बढ़ोत्तरी हो रही है. सीमेंट कंपनियों ने 35 रुपए तक दाम बढ़ा दिए, जिस पर कांग्रेस ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि (kuldeep rathore on jairam government)प्रदेश में सीमेंट तैयार होता ,लेकिन प्रदेश की जनता को ही सीमेंट महंगा मिलता है.

उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों को सस्ते दामों पर सीमेंट उपलब्ध कराया जा रहा है. सीमेंट कंपनियों पर सरकार का कोई भी नियंत्रण नहीं है. कंपनियां मनमर्जी तरीके से दाम बढ़ा देती हैं. प्रदेश में सीमेंट के दामों में 35 रुपए की वृद्धि कर दी गई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सीमेंट कंपनियों से पहले वार्ता करने की बात कही थी और दाम ना बढ़ाने को कहा था ,लेकिन कंपनियां आए दिन सीमेंट के दामों में वृद्धि कर रही,जिससे आम व्यक्ति को अब अपना घर बनाना मुश्किल हो गया है.

राठौर ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री मुफ्त की घोषणाएं कर रहे. वहीं, दूसरी तरह जरूरत की वस्तुओं का दाम हर रोज बढ़ाकर आम लोगों की कमर तोड़ी जा रही है .प्रदेश में सब्जियां खाद्य वस्तुओं के दाम पहले से ही आसमान छू रहे और लोगों को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा.वहीं ,दूसरी तरफ मकान बनाने वाले वस्तुएं के दामों में वृद्धि की जा रही है. हिमाचल प्रदेश में पिछले 4 महीनों में सीमेंट के दामों में 50 रुपए तक की वृद्धि हो चुकी है.उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सीमेंट कंपनियों के साथ जल्द वार्ता कर सीमेंट के दामों में की गई वृद्धि को वापस लेने की मांग की.

वहीं, परिवहन निगम की बसों को लेकर भी कुलदीप राठौर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने निगम को पंगु बना कर रख दिया है. सरकार एक तरफ परिवहन निगम के चालकों परिचालकों को वेतन नहीं दे पा रही ओर आए दिन बसें सड़कों पर खराब हो रही है. वहीं ,दूसरी तरफ सरकार महिलाओं को बसों में आधा किराया देने का की घोषणा कर रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पहले परिवहन निगम की बसों को ठीक करना चाहिए. सरकार नई बसें खरीदी ,लेकिन पहले खरीदी गई बसों का रखरखाव भी करना चाहिए.

Last Updated : Apr 21, 2022, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details