शिमलाःहिमाचल की जयराम सरकार द्वारा विधानसभा में पेश किए गए बजट को जहां बीजेपी ने प्रदेश के विकास को नई उड़ान का राही बताया है. वहीं, कांग्रेस ने इस बजट को आंकड़ो का मायाजाल करार दिया है. कांग्रेस का आरोप है कि बजट में किसान, बागवानों और कर्मचारियों सहित अन्य वर्ग का कोई राहत नहीं दी गई है.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि जयराम सरकार का ये बजट मात्र औपचारिकता भर है. बजट में न कोई दिशा है और न ही दशा. बजट में राजस्व बढ़ाने की कोई इंतजाम नहीं है और किसानों व बागवानों की भी पूरी तरह से अनदेखी की गई है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि इस बजट से प्रदेश को कोई भला नहीं होने वाला है. प्रदेश घोर आर्थिक तंगी से गुहार रहा है और सरकार अपने खर्चे चलाने के लिए कर्ज पर निर्भर है. ऐसे में बजट से प्रदेश का भला करने की उम्मीद तक करना व्यर्थ है.
ये भी पढ़ें-2020-21 के बजट में घोषित नई योजनाएं
राठौर ने कहा कि प्रदेश की विकास दर में गिरवाट से साफ है कि कृषि बागवानी में उत्पादन घट रहा है. ये सब इन क्षेत्रों की उपेक्षा का ही नतीजा है. इस साल के बजट में भी किसान व बागवानों के लिए कोई विशेष अधिमान नही दिया गया है.