शिमला: प्रदेश सरकार द्वारा कोविड वैक्सीन के लिए महाअभियान शुरू किया गया है और एक सप्ताह में दोनों डोज लगाने का लक्ष्य पूरा करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस ने कोविड वैक्सीन (Covid Vaccination) पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (himachal congress president Kuldeep Rathore) ने आंकड़े जुटाने के लिए वैक्सीन लगाने के आरोप लगाए हैं.
पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर (PCC Chief Kuldeep Singh Rathore) ने कहा कि कोविड वैक्सीन लगाने में ये सरकार गंभीर नहीं है. प्रदेश और देश में वैक्सीन लगाई जा रही है, दोनों डोज लगे नहीं और लोगों को उसके मैसेज आ रहे हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सिर्फ आंकड़े और लक्ष्य पूरा करने के लिए खाना पूर्ति कर रहे हैं. कुलदीप राठौर ने कहा कि वाहवाही लूटने का प्रयास (PCC Chief on vaccination campaign) किया जा रहा है, लेकिन प्रदेश की जनता के सामने सारी सच्चाई आ रही है.
वहीं, कुलदीप राठौर ने मुख्यमंत्री पर अधिकारियों पर मानसिक दबाव बनाने के आरोप लगाते हुए कहा कि चार साल तक मुख्यमंत्री काम नहीं कर पाए और अब उपचुनाव में हार मिलने के बाद अधिकारियों को कार्यों को पूरा करने के आदेश दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अधिकारियों पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है जबकि अब चुनावों के लिए समय कम बचा है और सब कार्य होना संभव नहीं है.