शिमला: रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण बन रहे हालातों के बीच यूक्रेन में फंसे हिमाचली विद्यार्थियों को सकुशल घर वापस लाने की मांग हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्र व राज्य सरकार से की है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने यूक्रेन के कीव में फंसे हिमाचल प्रदेश के छात्रों से वीडियो कॉल के माध्यम से जमीनी हकीकत की जानकारी ली.
वीडियो कॉल पर कीव से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के छात्र विनायक व अन्य 6 विद्यार्थियों जिनमें तीन लड़कियां भी हैं, ने कहा कि हम अपने रिस्क पर कीव से बाहर निकल रहे हैं. भारतीय दुतावास ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ दिया है कि हम केवल आपको रेलवे स्टेशन तक पंहुचा सकते हैं. कुलदीप सिंह राठौर ने जब इन विद्यार्थियों से पूछा कि (students of Himachal trapped in Ukraine) आपको किस प्रकार की मदद की जरुरत चाहिये तो इन विद्यार्थियों ने हताश होते हुये सरकार की व्यवस्था के प्रति अपनी नाराजगी प्रकट करते हुये कहा कि अब बहुत देर हो चुकी है.
इन विद्यार्थियों ने कहा कि यदि भारत सरकार ने समय रहते उचित कदम उठाये होते तो आज हमें इतनी मुश्किलों का समाना नहीं करना पड़ता. इन विद्यार्थियों से वीडियो कॉल पर बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विद्यार्थी किस प्रकार डर के साए में कीव की सड़कों पर पैदल चलकर वतन वपसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. यह बेहद ही पीड़ाजनक है. इन विद्यार्थियों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के समक्ष गुहार लगाते हुए कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की सकुशल वतन वापसी के लिए केंद्र व हिमाचल सरकार तक उनकी आवाज पहुंचाई जाए.