हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राठौर का सीएम पर पलटवार, कांग्रेस नहीं बीजेपी की होगी 2022 में दिल्ली जैसी हालात - कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर

कांग्रेस ने 2022 में सत्ता पर काबिज होने का दावा किया है. कांग्रेस का कहना है कि अगला चुनाव में बीजेपी का हाल दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव जैसा होगा.

kuldeep Rathore counter attack on cm jairam
राठौर का सीएम पर पलटवार,

By

Published : Feb 17, 2020, 8:04 PM IST

शिमलाः कांग्रेस ने 2022 में सत्ता पर काबिज होने का दावा किया है. कांग्रेस का कहना है कि अगला चुनाव में बीजेपी का हाल दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव जैसा होगा.

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम को कांग्रेस की फिक्र न करके अपनी सरकार के बारे में सोचने की नसीहत दी ओर कहा कि प्रदेश में कांग्रेस एकजुट है और हालात भी ठीक है. प्रदेश में बीजेपी की हालात खराब हो गए है. सरकार नाम की कोई चीज नहीं है और न ही कोई विकास के काम हो रहे है.

उन्होंने कहा कि देश में आज बीजेपी मजाक की पात्र हो गई है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा बीजेपी कर रही है, लेकिन दिल्ली चुनाव में बीजेपी की पोल खुल गई है. बीजेपी 60 लाख सदस्य होने का दावा कर रही रही थी. लेकिन वोट कितने पड़े ये सब जानते हैं.

उन्होंने कहा कि पंजीकरण को लेकर बीजेपी झूठ बोल रही है. दिल्ली चुनाव में गृह मंत्री गलियों में जा जा कर वोट मांग रहे थे. प्रदेश में भी अब दिल्ली की तरह बीजेपी की हालात होने वाली है.

वीडियो रिपोर्ट

राठौर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस दोबारा सत्ता में वापसी करेगी. बता दें कि कुलदीप राठौर का ये बयान सिराज में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दिए उस बयान के बाद है जिसमे सीएम ने कहा था कि कांग्रेस पर दया आती है और सबसे पुरानी पार्टी हंसी की पात्र बन गई है. दिल्ली की तरह ही 2022 में हिमाचल में भी कांग्रेस की ये हालत होने वाली है.

ये भी पढ़ेःजगत सिंह नेगी ने जयराम सरकार पर कसा तंज, कहा- सेब सीजन का आनंद लेने गर्मियों में आते हैं मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details