शिमलाः कांग्रेस ने 2022 में सत्ता पर काबिज होने का दावा किया है. कांग्रेस का कहना है कि अगला चुनाव में बीजेपी का हाल दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव जैसा होगा.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम को कांग्रेस की फिक्र न करके अपनी सरकार के बारे में सोचने की नसीहत दी ओर कहा कि प्रदेश में कांग्रेस एकजुट है और हालात भी ठीक है. प्रदेश में बीजेपी की हालात खराब हो गए है. सरकार नाम की कोई चीज नहीं है और न ही कोई विकास के काम हो रहे है.
उन्होंने कहा कि देश में आज बीजेपी मजाक की पात्र हो गई है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा बीजेपी कर रही है, लेकिन दिल्ली चुनाव में बीजेपी की पोल खुल गई है. बीजेपी 60 लाख सदस्य होने का दावा कर रही रही थी. लेकिन वोट कितने पड़े ये सब जानते हैं.