शिमला:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर आरोप लगाया है कि वह सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम सरकारी धन को पानी की (Kuldeep Rathore comment on CM Jairam) तरह बहा रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि वह सार्वजनिक तौर पर बताए की मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पर सरकार ने कितना रुपए खर्च किए और भाजपा ने अपना कितना पैसा इस रैली में लगाया.
कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (PM Modi rally in mandi) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आज जिस प्रकार से भाजपा प्रदेश के सन-साधनों, सरकारी तंत्र और सरकारी खजाने का दुरुपयोग कर रही है, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि प्रदेश पर बढ़ता कर्ज आज इस बात को साफ इंगित करता है कि सरकार की फिजूलखर्ची के चलते प्रदेश में आय के साधन उतपन्न करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है.
उन्होंने कहा कि डबल इंजन का दावा करने वाली जयराम सरकार को केंद्र से एक पैसे की भी कोई विशेष मदद नहीं मिल रही है. कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से प्रदेश के लोग पूरी तरह निराश है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रदेश को कोई सौगात नहीं दी. उन्होंने केवल उन योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया जो पूर्व कांग्रेस सरकार की योजनाएं थीं.