शिमला:कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में हर रोज कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने बीजेपी नेता के सचिवालय में कोरोना फैलाने को लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने इन नेताओं पर मामले दर्ज न करने पर सवाल खड़े किए हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि जब तब्लीगी जमात के लोगों मे कोरोना संक्रमण फैला तो उनके खिलाफ सरकार ने मामले दर्ज किए. वहीं, अब बीजेपी नेता प्रदेश में कोरोना फैला रहे हैं तो उनके खिलाफ मामले दर्ज नहीं हो रहे. राठौर ने कहा कि कांग्रेस जब सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाती है तो उनके खिलाफ मामले दर्ज होते है जबकि सरकार लगातार समारोह कर सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ा रही हैं.