शिमला:हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बीते दिन प्रशासनिक फेरबदल (Administrative reshuffle in Himachal Pradesh) किया और मुख्य सचिव को भी बदल दिया है. वहीं, मुख्य सचिव को बदलने पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है और सरकार को हर मोर्चे पर पूरी तरह से नाकाम करार दिया है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता कुलदीप पठानिया (Himachal Congress chief spokesperson Kuldeep Pathania) ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि प्रदेश से भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम हो गई है.
कुलदीप पठानिया ने कहा कि इस सरकार के शासन काल में न तो आम जनता खुश (Kuldeep Pathania attacks on Jairam Government) है और न ही कर्मचारी वर्ग खुश हैं. ये सरकार प्रशासनिक रूप से भी पूरी तरह से कमजोर है आये दिन अफसरों के तबादले करने पड़ रहे हैं ओर पौने पांच साल के कारण अपने कार्यकाल में ही आठ मुख्य सचिव इस सरकार को बदलने पड़े हैं.
कांग्रेस का जयराम सरकार पर आरोप: कांग्रेस का आरोप है कि मुख्य सचिव सेवानिवृत्त नहीं हुए, बल्कि उन्हें बदला गया है और तीन तीन सलाहकार नियुक्त करने पड़ रहे हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि मुख्यमंत्री को अपने अफसरों पर भरोसा नहीं है और न ही अफसरों पर पकड़ बना पाए हैं. जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है और महंगाई (Inflation in Himachal Pradesh) आसमान छू रही है. कर्मचारी ओपीएस बहाल करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी एक भी नहीं सुन रही है. हाटी को जनजतीया क्षेत्र का दर्जा देने को लेकर भी सरकार गंभीर नहीं है.