हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जाति के आधार पर नहीं, आर्थिक आधार पर मिले आरक्षण: क्षत्रिय महासभा

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि जातिगत आरक्षण के कारण समाज में असमानता को बढ़ावा मिल रहा है. उन्होंने कहा कि, आरक्षण जाति के आधार पर नहीं होना चाहिए. अगर सरकार आरक्षण दे ही रही है तो आर्थिक आधार पर दें, ताकि गरीब वर्ग को इसका लाभ मिल सके.

Kshatriya Mahasabha demanded reservation
क्षत्रिय महासभा.

By

Published : Sep 20, 2021, 6:23 PM IST

शिमला:देश में पिछले लंबे समय से सवर्ण समाज के द्वारा सवर्ण आयोग के गठन की मांग की जा रही है. आयोग के गठन की मांग को लेकर सवर्ण संगठन लगातार सड़कों पर आंदोलनरत हैं. क्षत्रिय महासभा ने आरोप लगाया है कि कई प्रदेशों में क्षत्रिय समाज से जुड़े इतिहास के साथ छेड़छाड़ की जा रही है जिसे बन्द किया जाना चाहिए.


बता दें कि, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होने कहा कि जातिगत आरक्षण के कारण समाज में लगातार असमानता बढ़ रही है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि, आरक्षण जाति के आधार पर नहीं बल्कि आर्थिक आधार पर दिया जाना चाहिए. जिससे गरीब वर्ग को भी समाज मे उन्नति के समान अवसर मिल सके.

महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि एससी एसटी, एक्ट का दुरुपयोग कर झूठे मुकदमे बनाए जाते हैं. जिसे रोकने के लिए प्रयास किये जाने चाहिए. तंवर ने कहा कि आरक्षण की जातिगत व्यवस्था से सवर्ण समाज के लोग भी पिछड़ चुके हैं, जिसके लिए उन्होंने सरकार से स्वर्ण आयोग के गठन की मांग की है.

वीडियो.

बता दें कि देवभूमि क्षत्रिय संगठन का कहना है कि कुछ सालों से आरक्षण को जिस प्रकार से सरकारी संस्थाओं में बढ़ाया जा रहा है. उसकी वजह से सवर्ण परिवार के योग्य युवाओं के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है. आरक्षण के कारण सवर्ण परिवार के युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. ऐसे में सवर्ण परिवार के युवाओं की परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है.

ये भी पढ़ें :ठियोग के मतियाना में 4 मंजिला भवन धराशायी, घायल IGMC शिमला रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details