शिमला:मंदिर भले ही कोविड-19 के चलते बंद हैं, लेकिन कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव का आयोजन बंद कपाटों के पीछे किया जा रहा है. शिमला के राधाकृष्ण मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी का उसत्व मनाया जा रहा है. मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है. बंद दरवाजे के पीछे ही पुजारी मंदिरों में कान्हा जी की पूजा अर्चना कर रहे हैं.
बता दें कि जन्माष्टमी के पावन पर्व पर गंज बाजार स्थित राधाकृष्ण मंदिर को हर साल की तरह फूलों से सजाया और लाइट लगाकर रोशन किया गया है. मंदिर के पट बंद होने पर भी भक्त माथा टेकने के लिए मंदिर आ रहे हैं.
ऐसे में मंदिर प्रशासन द्वारा गर्भ गृह में रखी कान्हा जी की मूर्ति की फोटो मंदिर परिसर में रखी गई है, ताकि लोगों को मंदिर बंद होने पर भी कृष्ण के दर्शन हो सकें. हालांकि पुजारियों ने मंदिर के गर्भ गृह में रखी कृष्ण की मूर्ति का श्रृंगार किया है और पूजा-अर्चना करके उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाया है.