शिमला:सोमवार को एआईसीसी के ज्वाइंट सेक्रेटरी एवं युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर (Krishna Allavaru PC In Shimla) प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और भाजपा सरकार पर युवाओं को धोखा देने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस द्वारा रोजगार यात्रा शुरू चलाई जा रही है. वहीं, कांग्रेस ने हिमाचल में पांच लाख युवाओं को रोजगार देने की गारंटी के साथ ही हर विधानसभा में 10 करोड़ का स्टार्टअप फंड देने का एलान किया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम साबित हो रही है. प्रदेश में बेरोजगारी दर हर साल बढ़ (Krishna Allavaru Attacks BJP ) रही है ऐसे में कांग्रेस ने हिमाचल में 5 लाख रोजगार देने की गारंटी दी है. उसके लिए सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के साथ ही निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे. इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा में 10 करोड़ का स्टार्ट-अप फंड स्थापित किया जाएगा. इससे युवाओं को ब्याज रहित लोन दिया जाएगा. स्टार्ट-अप के लिए युवाओं को फंड के साथ फाइनेंशियल गाइडेंस और टैक्निकल हेल्प के साथ-साथ अन्य सहायता भी दी जाएगी.