शिमला: हिमाचल सरकार ने 2 अगस्त से 10वीं से 12वीं तक की कक्षाएं एसओपी के हिसाब से शुरू करने का फैसला लिया है. यह एसओपी शिक्षा विभाग जारी करेगा. इसके अलावा 5वीं और 8वीं की कक्षाएं नियमित रूप से शुरू नहीं होंगी, लेकिन अगर किसी छात्र को पढ़ाई में कोई परेशानी है तो वह स्कूल आ सकता है. वहीं, प्रदेश में 26 जुलाई से सभी कोचिंग संस्थान खोल दिए जाएंगे.
अभिभावकों में स्कूल खुलने को लेकर ज्यादा चिंता है. अभिभावकों को इस बात की चिंता है कि अभी तक बच्चों को वैक्सीन नहीं लगी है. अगर उनके बच्चों को संक्रमण हो जाए, तो वह क्या करेंगे. बच्चों को संक्रमण से बचाए रखना अभिभावकों के लिए बड़ी चुनौती है. इस मुद्दे पर ईटीवी हिमाचल प्रदेश ने सूबे के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सक से बात की.