हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दत्तनगर में पशुपालकों ने किया धरना-प्रदर्शन, विधायक राकेश सिंघा भी हुए शामिल - Kissan Sabha protest shimla

दत्तनगर में दूध पालकों ने सरकार की नीति से परेशान होकर धरना प्रदर्शन किया. ठियोग से विधायक राकेश सिंघा ने दूध उत्पादकों के साथ दत्त नगर स्थित मिल्क प्लांट पर आयोजित प्रदर्शन में भाग लिया.

Kissan Sabha protest in Rampur, रामपुर किसान सभा प्रदर्शन
रामपुर किसान सभा प्रदर्शन

By

Published : Dec 3, 2019, 3:27 PM IST

रामपुर: एक ओर प्रदेश में जहां दूध के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, दूसरी ओर पशुपालकों को दूध के सही दाम नहीं मिल पा रहे हैं. दूध के न्यूनतम दाम में बढ़ोतरी नहीं करने पर हिमाचल किसान सभा ने नाराजगी जाहिर की है. पशुपालकों ने सरकार की नीति से परेशान होकर दुग्ध उत्पादन केंद्र में धरना प्रदर्शन भी किया.

ठियोग से विधायक राकेश सिंघा ने दूध उत्पादकों के साथ दत्त नगर स्थित मिल्क प्लांट पर आयोजित प्रदर्शन में भाग लिया. बता दें कि एक ओर जहां पानी की बोतल करीब 15-20 रुपये है, वहीं हिमाचल में पशुपालकों को एक लीटर दूध के 16-22 रुपये दिए जा रहे हैं जिससे पशुपालक नाराज हैं. पशुपालकों ने मांग की है कि दूध का न्यूनतम दाम 30 रुपये दिया जाए. साथ ही किसानों को पशु चारा सस्ती कीमत पर दिया जाए ताकि लागत को कम किया जा सके.

वीडियो रिपोर्ट

दूध कलेक्शन सेंटर पर दूध की गुणवत्ता जांचने के लिए मशीनें दी जानी चाहिए, जिससे दूध उत्पादकों को कलेक्शन में उत्पाद की गुणवत्ता का पता चल सके और सही मूल्य भी पशुपालकों को मिल पाए. वहीं, पशु चिकित्सालय में पूरे स्टाफ की तैनाती की जानी चाहिए जिससे पशुधन की सही देखभाल की जा सके. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में किसानों ने धरना-प्रदर्शन में भाग लिया.


ये भी पढ़ें:भीमसेन फिर बने जिला कुल्लू बीजेपी के अध्यक्ष, भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटे लड्डू

ABOUT THE AUTHOR

...view details