रामपुर: एक ओर प्रदेश में जहां दूध के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, दूसरी ओर पशुपालकों को दूध के सही दाम नहीं मिल पा रहे हैं. दूध के न्यूनतम दाम में बढ़ोतरी नहीं करने पर हिमाचल किसान सभा ने नाराजगी जाहिर की है. पशुपालकों ने सरकार की नीति से परेशान होकर दुग्ध उत्पादन केंद्र में धरना प्रदर्शन भी किया.
ठियोग से विधायक राकेश सिंघा ने दूध उत्पादकों के साथ दत्त नगर स्थित मिल्क प्लांट पर आयोजित प्रदर्शन में भाग लिया. बता दें कि एक ओर जहां पानी की बोतल करीब 15-20 रुपये है, वहीं हिमाचल में पशुपालकों को एक लीटर दूध के 16-22 रुपये दिए जा रहे हैं जिससे पशुपालक नाराज हैं. पशुपालकों ने मांग की है कि दूध का न्यूनतम दाम 30 रुपये दिया जाए. साथ ही किसानों को पशु चारा सस्ती कीमत पर दिया जाए ताकि लागत को कम किया जा सके.