शिमला: किसान आंदोलन के समर्थन में हिमाचल के किसान भी सड़कों पर उतर आए हैं. हिमाचल में किसान जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. सीटू समर्थित किसान सभा ने सोमवार को 11 जिलों में प्रदर्शन किया. उन्होंने केंद्र सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने की मांग पर प्रदर्शन किया.
किसान सभा का प्रदर्शन
किसान सभा के वित्त सचिव सत्यवान पुंढीर ने बताया कि सरकार किसानों विरोधी फैसले लेती जा रही है. इससे किसानों को खेती करने में मुश्किल हो रहा है, जिसके कारण आज देशभर में किसान सड़कों पर उतर कर केंद्र सरकार का विरोध कर रहे हैं.
किसानों आंदोलन को समर्थन
सचिव सत्यवान पुंढीर ने कहा कि हिमाचल में में भी किसानों की मुख्य मांग यह है कि जो तीन फसल हैं फल, सब्जी और अनाज का समर्थन मूल्य तय किया जाए. उन्होंने कहा कि इसका लिखित रूप से कानून बनाया जाए, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा.