हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में किसान सभा का प्रदर्शन, उठाई ये मांग - हिमाचल की लेटेस्ट खबरें

किसान आंदोलन के समर्थन में हिमाचल के किसान भी सड़कों पर उतर आए हैं. सीटू समर्थित किसान सभा ने सोमवार को 11 जिलों में प्रदर्शन किया. उन्होंने केंद्र सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने की मांग पर प्रदर्शन किया.

Kisan Sabha protest in Shimla
किसान सभा प्रदर्शन

By

Published : Dec 14, 2020, 2:00 PM IST

शिमला: किसान आंदोलन के समर्थन में हिमाचल के किसान भी सड़कों पर उतर आए हैं. हिमाचल में किसान जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. सीटू समर्थित किसान सभा ने सोमवार को 11 जिलों में प्रदर्शन किया. उन्होंने केंद्र सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने की मांग पर प्रदर्शन किया.

किसान सभा का प्रदर्शन

किसान सभा के वित्त सचिव सत्यवान पुंढीर ने बताया कि सरकार किसानों विरोधी फैसले लेती जा रही है. इससे किसानों को खेती करने में मुश्किल हो रहा है, जिसके कारण आज देशभर में किसान सड़कों पर उतर कर केंद्र सरकार का विरोध कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

किसानों आंदोलन को समर्थन

सचिव सत्यवान पुंढीर ने कहा कि हिमाचल में में भी किसानों की मुख्य मांग यह है कि जो तीन फसल हैं फल, सब्जी और अनाज का समर्थन मूल्य तय किया जाए. उन्होंने कहा कि इसका लिखित रूप से कानून बनाया जाए, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा.

न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने की मांग

किसान सभा के वित्त सचिव सत्यवान पुंढीर का कहना है कि 2014 में सरकार जब सत्ता में आई थी तो उसका वादा था कि वह न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करेगी लेकिन पांच साल के बाद भी सरकार ने अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू नहीं किया है.

किसानों की फसल सुरक्षित रहेगी

पुंढीर ने कहा कि इसके अलावा किसानों की मांग है कि सरकार कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था करे, जिससे किसानों की फसल सुरक्षित रह सकेगी. गौरतलब है कि किसान अपनी मांग को लेकर देश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं. हिमाचल के किसान भी अपनी मांगों को लेकर पीछे नहीं रहना चाहते और अब सड़कों पर उतर प्रदर्शन करने लगे हैं.

ये भी पढ़ें:जयराम कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details