किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में शुक्रवार को युवा कांग्रेस ने दिल्ली की सीमा पर आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी. किन्नौर युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का भी विरोध जताया.
युवा कांग्रेस किन्नौर के अध्यक्ष चंद्र प्रभाकर नेगी ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसान नंवबर महीने के अंत से धरने पर बैठे हैं. देशभर के किसान केंद्र सरकार की ओर से पारित कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इस आंदोलन के दौरान कई किसानों ने अपनी जान तक गंवा दी है, लेकिन केंद्र सरकार अभी तक किसानों की मांग को पूरा नहीं कर रही है.
कृषि कानून को वापस लेने की मांग
युवा कांग्रेस किन्नौर का कहना है कि रिकांगपिओ में कैंडल मार्च द्वारा मृत किसानों को श्रद्धांजलि दी गई है और केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई है.बता दें कि जिला किन्नौर युवा कांग्रेस ने इससे पहले भी कृषि कानून के विरोध में मशाल रैली निकाली थी और शुक्रवार को एक बार फिर से केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध के दौरान अपनी जान की आहूति देने वाले सभी किसानों के लिए केंडल मार्च कर श्रद्धांजलि दी है.
इसके अलावा चन्द्र प्रभाकर नेगी ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कृषि कानून को केंद्र सरकार समय रहते वापस नहीं लेती तो किन्नौर कांग्रेस जिला स्तर पर सरकार के विरोध में धरना देगी.
ये भी पढ़ें-नई पेंशन योजना वाले कर्मियों को ग्रेच्युटी का लाभ, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश