हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Kinnaur Youth Congress का 14 दिनों से जारी क्रमिक अनशन समाप्त, अधिवक्ता भाग सिंह नेगी ने पिलाया जूस

किन्नौर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों करीब 14 दिनों से प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में (Kinnaur Youth Congress ) लगातार क्रमिक अनशन पर बैठे थे. ऐसे में सोमवार को युवा कांग्रेस ने अपना अनशन तोड़ दिया है. जिला बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता भाग सिंह नेगी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर उनका अनशन तोड़ा.

Kinnaur Youth Congress
किन्नौर युवा कांग्रेस का अनशन समाप्त

By

Published : May 30, 2022, 8:26 PM IST

किन्नौर:किन्नौर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों करीब 14 दिनों से प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में (police recruitment paper leak case) लगातार क्रमिक अनशन पर बैठे थे. ऐसे में सोमवार को युवा कांग्रेस ने अपना अनशन तोड़ दिया है. जिला बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता भाग सिंह नेगी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर उनका अनशन तोड़ा. इस दौरान भाग सिंह नेगी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के हिमाचल प्रवास के दौरान अनशन से किसी को असुविधा न हो इसलिए युवा कांग्रेस ने पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में जारी क्रमिक अनशन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया है.

किन्नौर युवा कांग्रेस का अनशन समाप्त

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पेपर लीक मामले में अगर जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो कांग्रेस फिर अपना प्रदर्शन शुरू करेगी. वहीं, विधायक किन्नौर जगत नेगी क्रमिक अनशन के अंतिम दिन युवा कांग्रेस के मध्य नज़र नहीं आये. किन्नौर युवा कांग्रेस अध्यक्ष चंद्र प्रभाकर ने जानकारी देते हुए कहा कि लगातार 14 दिनों से चल रहे क्रमिक अनशन को आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया है और विधायक किन्नौर जिला के किसी दौरे पर गए हैं ऐसे में वे आज इस क्रमिक अनशन के अंतिम दिन युवा कांग्रेस के मध्य नहीं आ सके.

ये भी पढ़ें: Bilaspur Youth Congress: 'PM आ रहे हिमाचल इसलिए तोड़ा अनशन, देवभूमि की छवि नहीं करना चाहते खराब, लड़ाई रहेगी जारी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details