किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बुधवार को युवा कांग्रेस ने डीसी किन्नौर गोपाल चन्द के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को कोरोना वायरस के संक्रमण के एतिहात को देखते हुए एक ज्ञापन भेजा है. इस ज्ञापन में युवा कांग्रेस ने जिला किन्नौर के स्वास्थ्य विभाग के क्वारंटाइन सेंटरों में बेहतर व्यवस्थाएं दिए जाने की मांग की है.
राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के सचिव निगम भंडारी ने कहा कि जिला किन्नौर में बीती रात दो कोरोना मरीजों के आने से जिला में कुछ लोग अफवाहें भी फैला रहे हैं, जो सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि विपदा की घड़ी में हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं.
निगम भंडारी ने कहा कि उरणी के आईटीआई को इंस्टीट्यूशनल को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. यहां पर स्वछता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते लोगों को कई दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है. प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि जिला किन्नौर में आने वाले दिनों में क्वारंटाइन सेंटर से स्वस्थ होकर घर जाएं.