हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर युवा कांग्रेस बजट से नाखुश, हिमाचल की झोली खाली

किन्नौर युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बजट पेश किया है, जो युवाओं के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं है. इस बजट में टैक्स स्लैब घटाया गया है लेकिन युवाओं के रोजगार की बात नहीं की गई है.

Kinnaur Youth Congress attacks bjp government
किन्नौर युवा कांग्रेस

By

Published : Feb 2, 2020, 6:44 PM IST

किन्नौर:ट्राइबल किन्नौर के युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप नेगी ने प्रेस वार्ता के बाद केंद्र सरकार के बजट को युवाओं के खिलाफ बताया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बजट पेश किया है, जो युवाओं के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं है.

इस बजट में टैक्स स्लैब घटाया गया है लेकिन युवाओं के रोजगार की बात नहीं की गई है. किसान व बागवानों के फसलों के कीमत बढ़ाई गई है जिससे पूरे देश के लोग नाराज है. उन्होंने कहा कि इस बजट में सिर्फ भाषणबाजी हुई है और धीरे-धीरे केंद्र सरकार सभी सरकारी संस्थानों को प्राइवेट कंपनियों के हाथ में देने की योजना बनाई जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट

प्रताप नेगी ने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा बजट देखने को मिला जहां सिर्फ अमीरों के लिए टैक्स बचाने के लिए सरकार ने इस बजट को रखा हो लेकिन गरीबों को इस बजट से कुछ नहीं मिला है. प्रताप नेगी ने कहा कि केंद्र में हिमाचल भाजपा से दो बड़े दिग्गज नेता जिनमें केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा है.

इन नेताओं के केंद्र में होने के बावजूद भी प्रदेश के पर्यटन व बागवानी के क्षेत्र के लिए इस बजट में खाली स्थान छोड़ दिया है. जबकि अनुराग ठाकुर स्वंय इस मंत्रालय से सम्बंधित है लेकिन जहां पूरे देश मे इस बजट का विरोध हो रहा है. पिछले छह वर्ष भाजपा सरकार के कार्यकाल में हालात थे अब उससे भी बुरे हालात देश के हो रहे है.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी के हाथों सम्मानित हुई हिमाचल की बेटी, सर्वश्रेष्ठ कैडेट प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान

ABOUT THE AUTHOR

...view details