शिमला/रामपुरःजिला के रामपुर में ज्यूरी में रह रहे प्रवासी मजदूरों को किन्नौर कल्याण समिति ज्यूरी ने वीरवार को आपदा प्रबंधन केंद्र ज्यूरी के माध्यम से राशन वितरित किया.
किन्नौर कल्याण समिति को सूचना मिली थी कि ज्यूरी क्षेत्र में मजदूर व अन्य कुछ गरीव परिवार इस कठिन समय में राशन की कमी से जूझ रहे हैं. इसलिए उन्होंने रामपुर से राशन और अन्य जरूरी सामान की व्यवस्था कर आपदा प्रबंधन केंद्र ज्यूरी को सौंपा. इसके बाद नायब तहसीलदार प्यारे लाल नेगी ने पंचायत प्रधान अशोक नेगी, पटवारी राजेश की उपस्थिति में राशन वितरित किया.