हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ज्यूरी पंचायत में रह रहे गरीब लोगों को किन्नौर कल्याण समिति ने बांटा राशन - किन्नौर कल्याण समिति

ज्यूरी पंचायत में रह रहे प्रवासी मजदूरों को वीरवार को किन्नौर कल्याण समिति ज्यूरी ने आपदा प्रबंधन केंद्र ज्यूरी के माध्यम से ज्यूरी पंचायत में रह रहे गरीब व असहाय लोगों को राशन वितरित किया.

Kinnaur Welfare Committee Jury distributing ration in rampur
किन्नौर कल्याण समिति ज्यूरी ने राशन बांटा

By

Published : Apr 16, 2020, 5:46 PM IST

शिमला/रामपुरःजिला के रामपुर में ज्यूरी में रह रहे प्रवासी मजदूरों को किन्नौर कल्याण समिति ज्यूरी ने वीरवार को आपदा प्रबंधन केंद्र ज्यूरी के माध्यम से राशन वितरित किया.

किन्नौर कल्याण समिति को सूचना मिली थी कि ज्यूरी क्षेत्र में मजदूर व अन्य कुछ गरीव परिवार इस कठिन समय में राशन की कमी से जूझ रहे हैं. इसलिए उन्होंने रामपुर से राशन और अन्य जरूरी सामान की व्यवस्था कर आपदा प्रबंधन केंद्र ज्यूरी को सौंपा. इसके बाद नायब तहसीलदार प्यारे लाल नेगी ने पंचायत प्रधान अशोक नेगी, पटवारी राजेश की उपस्थिति में राशन वितरित किया.

किन्नौर कल्याण समिति के प्रधान प्यार सिंह खोजान के साथ इस अवसर पर सचिव यशपाल नेगी , कोषाध्यक्ष केशव नेगी , मुख्य सलाहकार हरबंस नेगी, अंकेश एन0 डी0 नेगी, उपाध्यक्ष सुंदर लाल नेगी, संगठन सचिव सुरेन्द्र नेगी( बबली) , राजेश्वर नेगी प्रेस सचिव अनीता नेगी आदि मौजुद रहे.

वहीं, प्रधान प्यार सिंह खोजान ने बताया कि नायब तहसीलदार सराहन के समक्ष ज्यूरी आपदा वितरण केंद्र में समान दिया गया. उन्होंने कहा कि इसे वास्तविक जरूरतमंदों को दिया गया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details