हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Jan 5, 2020, 10:49 AM IST

ETV Bharat / city

बर्फबारी के बाद खिला मौसम, सफेद चादर में ढके किन्नौर के पहाड़

किन्नौर में बीती रात हुई हल्की बर्फबारी के बाद सुबह मौसम खुशमिजाज हो गया. बर्फ की सफेद चादर में पहाड़ ढके हुए हैं और खिली हुई धूप से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिल रही है.

kinnaur weather slightly good
kinnaur weather slightly good

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बीती रात हुई हल्की बर्फबारी के बाद सुबह मौसम खुशमिजाज हो गया. रविवार की सुबह आसमान बिल्कुल साफ नजर आया. पहाड़ बर्फ की सफेद चादर के साथ ढके हुए हैं और खिली हुई धूप से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिल रही है.

बता दें कि जिला किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से पानी के नल तक जम गए हैं और पीने की पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. वहीं, बर्फबारी से किसान व बागवान काफी खुश दिख रहे हैं. बर्फबारी से अब खेतो में नमी लौट आई है.

वीडियो.

जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में भी सुबह से तापमान में भारी गिरावट के चलते सड़कों पर वाहनों चलते दिखाई दिए और लोग ठंड के चलते अपने घरों के अंदर आग का सहारा ले रहे हैं. परिवहन निगम की बसें जिला के सभी इलाको में सुचारू रूप से चल रही है.

ये भी पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाले के तीनों आरोपियों की कोर्ट में हुई पेशी, मिला 4 दिन का रिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details