किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बीती रात हुई हल्की बर्फबारी के बाद सुबह मौसम खुशमिजाज हो गया. रविवार की सुबह आसमान बिल्कुल साफ नजर आया. पहाड़ बर्फ की सफेद चादर के साथ ढके हुए हैं और खिली हुई धूप से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिल रही है.
बता दें कि जिला किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से पानी के नल तक जम गए हैं और पीने की पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. वहीं, बर्फबारी से किसान व बागवान काफी खुश दिख रहे हैं. बर्फबारी से अब खेतो में नमी लौट आई है.