किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालाय रिकांगपिओ में कोरोना वायरस के बचाव पर सरकार के लॉकडाउन होने के बाद व्यापार में भी काफी प्रभाव पड़ गया है. मंगलवार को पूरे बाजार में सन्नाटा छाया रहा और बहुत कम व्यक्ति ही बाहर निकले. ऐसे में सब्जी के व्यापारियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.
बता दें कि रिकांगपिओ में जनता कर्फ्यू के बाद लोगों ने बाजार आना कम कर दिया था जिसके बाद अब सरकार ने लॉकडाउन कर दिया है और पूरा बाजार खाली हुआ है और अब बाजार में गिने चुने दुकानों के व्यवसाय पर भी काफी नुकसान हो रहा है. मंगलवार को रिकांगपिओ के कुछ सब्जी व्यापारियों ने अपने सब्जी, टमाटर व फलों को फैंकना शूरू कर दिया. बाजार में व्यापार ठप हो चुका है.