हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर के प्रवेशद्वार पर गुरुवार से होगी स्वास्थ्य जांच, पर्यटकों के प्रवेश पर रोक - किनौर कोरोना वायरस अपडेट

किन्नौर के प्रवेश द्वार पर गुरुवैर से पर्यटकों को किन्नौर प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा जिसकी पुष्टि उपायुक्त किन्नौर गोपालचन्द ने की है. साथ ही पर्यटकों से भी किन्नौर की ओर ने आने की अपील की गई है. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके.

kinnaur tourists entry Ban
kinnaur tourists entry Ban

By

Published : Mar 18, 2020, 8:25 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के प्रवेश द्वार पर गुरुवार से पर्यटकों को किन्नौर प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. इसकी पुष्टि उपायुक्त किन्नौर गोपालचन्द ने की है. उन्होंने पर्यटकों से अपील भी की है कि अब गुरुवार से पर्यटक किन्नौर की ओर आने से फिलहाल एहतियात बरतें.

देश मे कोरोना वायरस के बढ़ते खौफ के चलते जिला प्रशासन ने सबके स्वास्थ्य को देखते हुए यह फैसला ले लिया है. डीसी किन्नौर ने कहा कि जिला किन्नौर में भी अब प्रशासन ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए किन्नौर प्रवेश द्वार चौरा में गुरुवार से डॉक्टरों की टीम व पुलिस की तैनाती के आदेश जारी किए है और नेपाली मूल के मजदूरों को थर्मल स्कैनिंग करने के बाद ही किन्नौर में प्रवेश दिया जाएगा.

वीडियो.

वहीं, पर्यटकों के लिए किन्नौर आने पर फिलहाल तब तक प्रतिबंध रहेगा, जबतक कोरोना वायरस पर प्रदेश सरकार के कोई नए आदेश नहीं आ जाते.

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने अब गुरुवार से एटीएम, पब्लिक प्लेस, बस, कार्यालयों में भी सेनिटाइजर के छिड़काव के लिए सभी लोगों को आदेश दे दिए हैं जिससे इस तरह के संक्रमण से बचाव के साथ स्वछता भी बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें-हिमाचल के लिए NDRF की एक बटालियन स्वीकृत, आपदा राहत कोष में मिलेंगे 454 करोड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details