किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर देश व प्रदेशभर में पर्यटन स्थल के लिए जाना जाता है. ऐसे में इस कोरोना महामारी में पर्यटन कारोबार से जुड़ें लोगों को भी जिला में भारी नुकसान झेलना पड़ा है, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से अब हिमाचल को पर्यटकों के लिए पूरी तरह खोल दिया है.
इसके चलते जिला किन्नौर में भी अब लोगों को बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के आने पर चिंता हो रही है. लोगों का कहना है कि जिला किन्नौर के ग्रामीण क्षेत्र अभी कोरोना वायरस से बचा हुआ है. ऐसे में पर्यटक किन्नौर में आते हैं तो ग्रामीण क्षेत्रों में घूमने की कोशिश करते हैं तो इस महामारी के फैलने का खतरा बढ़ सकता है.
स्थानीय निवासी और जिला पर्यावरण संरक्षण के महासचिव सम्वत नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार को कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक नुकसान हुआ है. इसलिए शायद सरकार ने प्रदेश के पर्यटन को खोलने के आदेश दिए हैं.