हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर, निचले इलाकों में हल्की बर्फबारी - snowfall in kinnaur

किन्नौर में मंगलवार दोपहर बाद एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. सुबह के समय जहां ऊंचाई वाले इलाकों में ही बर्फबारी हो रही थी, वहीं दोपहर तक निचले क्षेत्रों में बर्फ के फाहे गिरना शुरू हो गए.

Kinnaur receives fresh snowfall
किन्नौर में बर्फबारी

By

Published : Feb 4, 2020, 4:30 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में मंगलवार दोपहर बाद एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. सुबह के समय जहां ऊंचाई वाले इलाकों में ही बर्फबारी हो रही थी, वहीं दोपहर तक निचले क्षेत्रों में बर्फ के फाहे गिरना शुरू हो गए.

बता दें कि किन्नौर में पिछले डेढ़ महीने से हो रही लगातार बर्फबारी के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. एक बार फिर बर्फबारी शुरू होने से घाटी के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में अधिकतम तापमान माइनस दो डिग्री दर्ज किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के मुताबिक किन्नौर के कुंनोचारनग, छितकुल में भारी बर्फबारी हुई है जिसकी वजह से लोग घर में रहने को मजबूर हो गए हैं.

इस साल जनवरी में हुई बर्फबारी के कारण प्रशासन व लोगों को करोड़ों का नुकसान हुआ है. वहीं, फरवरी महीने में हो रही बर्फबारी से नदी नालों में गलेशियरों का खतरा भी बना हुआ है. प्रशासन ने लोगों से बर्फबारी के दौरान ऐहतियात बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: घुमारवीं में एक युवती से नशे की खेप बरामद, साथी युवक फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details