किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में मंगलवार दोपहर बाद एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. सुबह के समय जहां ऊंचाई वाले इलाकों में ही बर्फबारी हो रही थी, वहीं दोपहर तक निचले क्षेत्रों में बर्फ के फाहे गिरना शुरू हो गए.
बता दें कि किन्नौर में पिछले डेढ़ महीने से हो रही लगातार बर्फबारी के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. एक बार फिर बर्फबारी शुरू होने से घाटी के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में अधिकतम तापमान माइनस दो डिग्री दर्ज किया गया है.