किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में दो दिन से बर्फबारी जारी है. ऐसे में जिले के कई सम्पर्क मार्ग देश-दुनिया से कट चुके हैं. वहीं, जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में भी दोपहर के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई है.
बता दें कि रिकांगपिओ में दोपहर से पीडब्ल्यूडी की तरफ से मशीनों की मदद से सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू हुआ है और बाजार समेत स्थानीय क्षेत्रों में सड़कों से बर्फबारी हटाई गई है, जिसके चलते अब रिकांगपिओ के आसापास के इलाकों में वाहनों की आवजाही शुरू हो चुकी है.