हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, कई मामले दर्ज - पुलिस अधीक्षक किन्नौर

किन्नौर पुलिस इन दिनों रात के समय भी राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 व संपर्क सड़क मार्गों पर नाके लगाकर अवैध रूप से कार्य करने वाले लोगों पर व शराब एवं नशीले पदार्थों का सेवन करके वाहन चलाने वालों पर भी नकेल कस रही है.

Kinnaur police strict against Prevention of crimes
पुलिस अधीक्षक किन्नौर एस आर राणा

By

Published : Mar 16, 2021, 7:59 PM IST

किन्नौरःपुलिस ने पिछले दो हफ्तों से जिले में अपराधों की रोकथाम व असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए एक विशेष अभियान शुरू कर दिया है. किन्नौर पुलिस इन दिनों रात के समय भी राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 व संपर्क सड़क मार्गों पर नाके लगाकर अवैध रूप से कार्य करने वाले लोगों पर व शराब एवं नशीले पदार्थों का सेवन करके वाहन चलाने वालों पर भी नकेल कस रही है. इस अभियान के दौरान किन्नौर पुलिस ने 85,000 मिलीलीटर शराब भी बरामद की है. साथ ही किन्नौर पुलिस ने आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत 16 मामले दर्ज किए गए हैं.

पुलिस ने दर्ज किए 4 मामले

वहीं, किन्नौर पुलिस ने जुआ खेलने वालों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. साथ ही किन्नौर पुलिस ने 4 मामले दर्ज कर लगभग 16 हजार रुपये भी जब्त किए गए हैं.

वीडियो.

एनडीपीएस एक्ट मामले दर्ज

किन्नौर पुलिस की ओर से एनडीपीएस एक्ट के तहत 3 मामले दर्ज कर दिए गए हैं. इसमें संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पिछले दो हफ्ते में बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 85 लोगों के खिलाफ और डेंजरस ड्राइविंग करने वाले 17 लोगों के खिलाफ वाहन चलाते समय मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले 30 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई

वहीं, पुलिस अधीक्षक किन्नौर एस आर राणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किन्नौर जिले में अवैध रूप से कार्य करने वाले व यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ किन्नौर पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में ला रही है. साथ ही भविष्य में भी ऐसे लोगों पर कड़ी नजर बनाए रखी जाएगी.

पढ़ेंः-वैक्सिनेशन के बाद भी एहतियात बरतना जरूरी- सुरेखा चोपड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details