किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले हिस्सों में पिछले 4 दिनों से बर्फबारी का दौर जारी (heavy snowfall in Kinnaur) है. बर्फबारी के चलते लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. खासकर जनजातीय जिला किन्नौर में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है.
भारी बर्फबारी के कारण गुरुवार को किन्नौर में महाराष्ट्र के 12 पर्यटक फंस गए (kinnaur police rescued twelve tourist) थे. ऐसे में पर्यटकों ने पुलिस चौकी यंगथंग में संपर्क किया. मामले की सूचना पर तांबो व किन्नौर के सीमांत क्षेत्र से पुलिस की टीम ने पर्यटकों का रेस्क्यू किया.
महाराष्ट्र के पर्यटक मयूरेश ने बताया कि सभी लाहौल-स्पीति के तांबो से बीते कल किन्नौर की ओर निकले (problems due to snowfall in kinnaur) थे. इस दौरान तांबो व किन्नौर के सीमांत क्षेत्र में अधिक बर्फबारी के बीच उनके वाहन बर्फ में फंस गए.