हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नशे के खिलाफ किन्नौर पुलिस चला रही अभियान, 2019 में अब तक इतने लोग गिरफ्तार

नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए किन्नौर पुलिस अभियान चला रही है. किन्नौर पुलिस ने अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 21 मामले दर्ज किए हैं.

Kinnaur police campaign against drug addiction

By

Published : Oct 16, 2019, 1:19 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:23 PM IST

किन्नौर: प्रदेश में नशे का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पंजाब-हरियाणा से सटे इलाकों के अलावा पहाड़ी जिले में नशा तस्करों ने पांव पसार दिए हैं. नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए किन्नौर पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है.

किन्नौर पुलिस ने अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 21 मामले दर्ज किए हैं. दर्ज किए गए मामलों में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि पिछले वर्ष से इस अवधि तक नशे के 14 मामले दर्ज किए गए थे. ये सभी मामलों का कोर्ट में ट्रायल चल रहा है.

वीडियो.

एसपी किन्नौर ने कहा कि नशा के खिलाफ और इसके दुष्प्रभावों के बारे में पुलिस समय-समय पर लोगों को जागरुक करती रहेगी. पुलिस जगह-जगह अपनी पैनी नजर नशा कारोबारियों पर रखे हुए है. बैरियर प्वाइंट पर भी कैमरों के जरिए सभी वाहनों पर नजर रख रही है.

एसपी किन्नौर ने कहा कि मेलों और कुछ दिन बाद होने वाले किन्नौर महोत्सव में नशे का काला कारोबार बढ़ने की संभावनाएं रहती हैं. ऐसे में पुलिस नशा तस्करों पर पैनी नजर रखेगी.

Last Updated : Oct 16, 2019, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details