हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में व्हीकल पास बांटने में भेदभाव का आरोप, पंचायत प्रतिनिधियों ने DM से की ये मांग - kinnaur curfew pass discrimination

जिला में अब तक दो लोगों की ओर से रेड जोन बद्दी और चम्बा से किन्नौर प्रवेश करने व प्रशासन द्वारा जारी व्हीकल पास में भेदभाव को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर की है और जिला प्रशासन से लॉकडाउन को सख्त करने की मांग की है.

memorandum to DC kinnaur
memorandum to DC kinnaur

By

Published : Apr 20, 2020, 8:54 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बाहरी राज्यों और कोरोना रेड जोन से किन्नौर में कुछ लोगों के प्रवेश करने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला दंडाधिकारी किन्नौर के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और व्हीकल पास बांटने में भेदभाव का आरोप लगाया है.

कल्पा खण्ड के तेलंगी प्रधान सती देवी, ख्वांगी प्रधान सत्या देवी, कोठी प्रधान शारदा नेगी व उपप्रधान दयाल नेगी ने सोमवार को इस विषय को लेकर डीसी किन्नौर गोपाल चन्द को ज्ञापन भी सौपा है.

पंचायत प्रतिनिधियो ने किन्नौर में बाहरी राज्यों और रेड जोन से आए लोगों के प्रवेश पर नाराजगी जाहिर की. प्रतिनिधियों ने प्रशासन द्वारा जारी व्हिकल पास पर भी राजनीतिक दबाव व मनमर्जी कर रसूखदारों को पास देने के आरोप जड़े हैं. साथ ही बाहरी राज्यों व अन्य जिलों से आने वाले सभी लोगों को किन्नौर प्रवेश द्वार पर क्वारंटाइन करने की मांग की है.

वीडियो.

गौरतलब है कि जिला में अब तक दो लोगों की ओर से रेड जोन बद्दी और चम्बा से किन्नौर प्रवेश करने व प्रशासन द्वारा जारी व्हीकल पास में भेदभाव को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर की है और जिला प्रशासन से लॉकडाउन को सख्त करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-कर्फ्यू में ढील: IGMC में लगी मरीजों की लंबी कतारें, स्कैनिंग के बिना अस्पताल में नहीं मिली एंट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details