हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला से किन्नौर घूम रहे प्नदेश वन के निगम उपाध्यक्ष, प्रशासन करे कार्रवाई : MLA जगत सिंह नेगी - Kinnaur MLA Jagat Singh Negi

किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी ने भाजपा प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन को दूध सप्लाई के नाम पर प्राइवेट वाहनों के पास बनाकर बाजार में घूमते हैं और कर्फ्यू का उल्लघंन कर रहें हैं.

Kinnaur MLA Jagat Singh Negi
किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी

By

Published : Apr 21, 2020, 10:14 PM IST

Updated : Apr 24, 2020, 5:31 PM IST

किन्नौरःजनजातीय जिला किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी ने भाजपा समर्थित व प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ पूरे देश व प्रदेश के साथ किन्नौर में कर्फ्यू को लेकर लोग कड़ी पालना कर रहे हैं. वहीं सूरत नेगी किन्नौर से शिमला घूम आते हैं

वहीं जगत सिंह नेगी नेकहा कि किन्नौर में लोग 1 बजे के बाद कर्फ्यू की पालना को लेकर घरों के अंदर चले जाते हैं. वहीं, सूरत नेगी रिकांगपिओ बाजार व अधिकारियों के कार्यालयों में घूमते रहते हैं जो कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन है.

उन्होंने कहा कि किन्नौर में जिस समय से कर्फ्यू लगाया है, उस समय से लेकर अबतक बीजेपी के कई लोग कर्फ्यू की धज्जियां उड़ाते नजर आए है. एक व्यक्ति रिकांगपिओ में प्रशासन के घरों में दूध देने के नाम पर कर्प्यू समाप्ति तक वाहन पास बनाकर बाजार के चक्कर काट रहा है और दूसरे लोगों के वाहन पास बनाने का काम करता है.
वीडियो रिपोर्ट

वहीं, सूरत नेगी इन सब लोगों को भी समर्थन कर रहे हैं, नेगी ने कहा कि एक दूध देने के नाम पर व कर्फ्यू के पास को भी प्रशासन अस्वीकार करे, ताकि बेवजह पास का दुरुपयोग करने व बाहरी क्षेत्र में घूमने वाले रसूखदार राजनीतिक लोगों पर लगाम लग सके.

बता दें कि जिला किन्नौर विधायक ने सूरत नेगी पर कर्फ्यू के नियमों को तोड़ने पर प्रशासन के ऊपर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही कुछ लोगों ने प्रशासन को दूध सप्लाई के नाम पर प्राइवेट वाहनों के पास बनाकर बाजार में घूमने का आरोप भी लगाया है और ऐसे लोगों के वाहन पास को अस्वीकार करने के साथ कर्फ्यू तोड़ने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है.

Last Updated : Apr 24, 2020, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details