किन्नौर: रिकांगपिओ में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी (Kinnaur MLA Jagat Singh Negi) ने जयराम सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जयराम कि सरकार द्वारा पिछले चार सालों में प्रदेश में कुछ भी कार्य नहीं किया है जिससे कि प्रदेश के लोग इस सरकार को याद करे. उन्होंने कहा कि इससे पहले जो भी प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं उनको लोग कुछ अच्छे कार्यों के लिए याद करते हैं और ये एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने प्रदेश के साथ साथ जनजातीय क्षेत्र के विकास के लिए कुछ भी कार्य नहीं किया है.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) का नाम काले अक्षरों में लिखा जाएगा, उन्होंने जब भी किन्नौर जिले का दौरा किया तो वो हेलीकाॅप्टर से किया. ऐसे में उन्हें हेलीकाॅप्टर वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाना जाएगा. हाल ही में इन्होंने जो किन्नौर का दौरा किया है, उसमें भीड़ जुटाने के लिए रात्यस्तरीय जनजातीय क्राफ्ट मेले (National Level Tribal Craft Fair) का आयोजन किया गया, जिसमें जनजातीय क्षेत्र के लिए कुछ भी नहीं है. ये भी एक रिकॉर्ड रहेगा कि ये पहले एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो सड़क के रास्ते से जनजातीय क्षेत्रों (tribal areas) में नहीं आए हैं. ऐसा मुख्यमंत्री जनजातीय क्षेत्रों का क्या विकास करेंगे, उनके पास जनजातीय क्षेत्र के लोगों के लिए समय ही नहीं है.