हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर के लोक गायक केदार नेगी का अपमान कांग्रेस नहीं करेगी सहन: जगत सिंह नेगी - kinnaur news hindi

किन्नौर जिले के लोक गायक केदार नेगी के साथ राज्य स्तरीय क्राफ्ट मेले में पुलिस कर्मी द्वारा किया गया बर्ताव बेहद निंदनीय है. यह बात किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी (Jagat Singh Negi in support of Kedar Negi) ने कही है. बता दें कि किन्नौरी स्टार नाईट में केदार नेगी अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दे रहे थे. इस बीच एक पुलिस कर्मी द्वारा केदार नेगी के हाथ से माइक छिना गया.

MLA Jagat Singh Negi in support of Kedar Negi
विधायक जगत सिंह नेगी

By

Published : Jun 30, 2022, 6:04 PM IST

किन्नौर:जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी (Kinnaur MLA Jagat Singh Negi) अब किन्नौर के पारंपरिक लोक गायक केदार नेगी के समर्थन में सामने आये हैं. विधायक ने वीरवार को रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जिला किन्नौर अपनी संस्कृति के लिए पुरे देशभर में जाना जाता है लेकिन आज किन्नौर के लोकगायक के साथ पुलिस द्वारा किए गए बर्ताव ने जिला के लोगों व गायक के मान सम्मान को ठेस पहुंचाई है.

क्या है पूरा मामला: विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि 24 जून की रात राज्य स्तरीय क्राफ्ट मेले में जिले के लोक गायक केदार नेगी किन्नौरी स्टार नाइट में अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दे रहे थे. इस बीच एक पुलिस कर्मी द्वारा केदार नेगी के हाथ से माईक छिना गया. जिसके बाद लोगों ने पुलिस कर्मी की ऐसी हरकत पर सवाल खड़े किए, लेकिन पुलिस ने लोगों की बात को भी दरकिनार किया.

विधायक जगत सिंह नेगी. (वीडियो)

जैसे ही भाजपा के नेता गए वैसे ही छीन लिया माइक: उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में भाजपा के भी कुछ नेता आए थे लेकिन वह केदार नेगी की प्रस्तुति से पहले ही कार्यक्रम से उठकर चले गए थे. जिसके तुरंत बाद पुलिस ने केदार नेगी के हाथ से माइक छीनकर कार्यक्रम को बंद करने को कहा, लेकिन पुलिस का तरीका बिल्कुल भी सही नहीं था.

विधायक जगत सिंह नेगी बोले- कलाकार के साथ ऐसा बर्ताव सही नहीं:उन्होंने कहा कि किन्नौर के सांस्कृतिक दल जब डीसी किन्नौर से इस विषय पर मिलने गए तो डीसी किन्नौर ने भी सांस्कृतिक दलों की बात नहीं (Jagat Singh Negi in support of Kedar Negi) सुनी और उन सभी सांस्कृतिक दल के कलाकारों को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी, जो सरासर गलत है. विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि जिले के लोक गायक जिन्होंने देश-प्रदेश के अलावा विदेश में भी जिले की संस्कृति को विख्यात करने का काम किया है, ऐसे में किसी राज्य स्तरीय सरकारी कार्यक्रम में उनके साथ इस तरह का बर्ताव पुलिस कर्मी द्वारा करना सही नहीं है.

भाजपा नेताओं के दबाव में पुलिस कर्मी ने किया ऐसा: उन्होंने कहा कि इन सब मामलों में भाजपा के नेताओं का कहीं न कहीं इशारा होने की आशंका है, तभी पुलिस कर्मी ने दबाव में ऐसी हरकत की है. अगर समय रहते इस मामले में केदार नेगी से प्रशासन माफी नहीं मांगता है तो केदार नेगी के सम्मान को ठेस पहुंचाने को लेकर जिला कांग्रेस कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर भी उतरेंगे.

ये भी पढ़ें:किन्नौर में प्रस्तुति दे रहे लोक गायक केदार नेगी से पुलिस कर्मचारी ने छीना था माइक, विरोध में उतरी जिला कांग्रेस कमेटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details