किन्नौर: हिमाचल में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022 ) होने हैं, लेकिन चुनाव से पहले ही पार्टियों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. किन्नौर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है कि वे जिले में सभी प्रकृति की सुंदरता को नष्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि डीसी आबिद हुसैन (DC kinnaur Abid Hussain Sadiq) इन सब मामलों को देखकर भी चुप्पी साधे हुए हैं.
विधायक जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा (MLA Jagat Singh Negi press conference) कि भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं कुछ दिनों से जिले के अधिकतर क्षेत्रों में दीवारों पर जगह-जगह संगठन के स्लोगन लिख रहे हैं. ऐसा करने से दीवारों कि खूबसूरती ही नहीं बल्कि कानून का उल्लंघन भी हो रहा है. उन्होंने कहा कि पहाड़ियों और सड़क किनारे दीवारों पर स्लोगन लिखने या सरकारी सम्पत्ति पर किसी संगठन के प्रचार से बहुत सारे प्रकृति प्रेमी नाराज हैं.