किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी ने जिला के सभी पंचायतों से कोविड-19 से लड़ने के लिए प्रशासन के दिए गए राशि को जरूरत से अधिक खर्च न करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह वक्त पूरे देश व प्रदेश के साथ किन्नौर में भी आर्थिक फिजूल खर्ची रोकने का है, जिससे आपदा के समय इस राशि को खर्च सकते हैं.
इसके साथ ही जगत सिंह नेगी ने सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों को थर्मल स्कैनर खरीदकर गांव में आने जाने वाले लोगों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच करने की सलाह भी दी है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही के लिए पास जारी किए हैं.
ऐसे में सैकड़ों लोग क्षेत्र से बाहर आवाजाही कर रहे है जिसके चलते बाहरी इलाकों से अब कोरोना संक्रमण के लक्षण गांव मे भी फैलने का खतरा हो सकता है. जगत सिंह नेगी ने कहा कि जिला के किसी पंचायत में प्रवेश करने से पहले व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग की जानी चाहिए.
नेगी ने इस आपदा में पंचायतों को फिजूल खर्ची कम करने की नसीहत भी दी है, ताकि यह धनराशि आपदा में काम आ सके. बता दें कि जिला के 65 पंचायतों को पिछले दिनों डीएम किन्नौर ने जनसंख्या के आधार पर सेनिटाइजर, मास्क इत्यादि खरीदने के लिए धनराशि दी है जिसके बाद पंचायतों ने मास्क सेनिटाइजर की खरीदारी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:अगर जानवरों में फैलने लगा कोरोना तो बढ़ेंगी और मुश्किलें