हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुलदीप सिंह राठौर का प्रदेश सरकार पर निशाना, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार का भी आरोप - पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर प्रेस वार्ता रामपुर न्यूज

पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने प्रेस वार्ता दौरान सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि इन्वेस्टर्स मीट के दौरान निवेशक धर्मशाला में बाहर घूम रहे थे और भाजपा के नेता अंदर बैठकर मजे कर रहे थे.

डिजाइ फोटो

By

Published : Nov 13, 2019, 8:28 PM IST

शिमला: पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार देने और जनता से टैक्स में कटौती करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं.


पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से हिमाचल की भूमि को बाहरी राज्य के लोगों को बेचने का काम किया जा रहा है. साथ ही धर्मशाला में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तो आए, लेकिन प्रदेश को कोई सौगात नहीं दी.

कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट के दौरान निवेशक धर्मशाला में बाहर घूम रहे थे और भाजपा के नेता अंदर बैठकर मजे कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई मंचों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. इस मसले पर सीएम जयराम ठाकुर से चर्चा की जाएगी, इसके बाद भी सरकार कुछ कार्रवाई नहीं करती है, तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा.

वीडियो

स्थानीय विधायक नंदलाल ने भी बताया कि लवी मेले में प्लॉट आवंटन को लेकर जो गड़बड़ी हुई है उसको लेकर भी जांच की मांग की जाएगी. उन्होंने बताया कि रामपुर में भाजपा सरकार के कार्यकाल में कोई भी कार्य नहीं हो रहे हैं. वहीं, जो कार्य कांग्रेस के कार्यकाल में हुए थे बीजेपी सरकार उनका उद्घाटन कर श्रेय ले रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details