हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर खाद्य आपूर्ति विभाग ने 252 लोगों को आत्मनिर्भर योजना के तहत बांटा राशन - खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी शैलेश हितेषी

जिला में खाद्य आपूर्ति विभाग ने लॉकडाउन के बाद अबतक आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत जिला के अंदर 252 लोगों को राशन दिया गया है, ताकि इस मुश्किल समय में लोगों को किसी भी तरह से राशन की दिक्कत न हो.

Kinnaur Food Department distributes ration to under Aatm Nirbhar Yojana
खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी शैलेश हितेषी

By

Published : Jun 11, 2020, 7:37 PM IST

किन्नौरः जनजातीय क्षेत्रीय जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने लॉकडाउन के बाद अबतक आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत जिला के अंदर 252 लोगों को राशन दिया गया है, ताकि इस मुश्किल समय में लोगों को किसी भी तरह से राशन की दिक्कत न हो. जिला में लॉकडाउन के बाद विभाग सरकार के विभिन्न योजनाओं के तहत गांव-गांव तक जाकर राशन, मिट्टी तेल व दूसरी जरूरतमंद चीजों को पहुंचा रहा है.

इस बारे में जिला खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी शैलेश हितेषी ने कहा कि लॉकडाउन के मध्य में भारत सरकार की आत्मनिर्भर योजना लागू की गई थी. इसके तहत जिला के दूरदराज इलाकों में बीपीएल परिवारों को राशन देने के निर्देश मिले थे.

वीडियो रिपोर्ट..

ऐसे में जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने जिला के विभिन्न पंचायतों के राशन डिप्पुओं के तहत लोगों को राशन आवंटित किया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा आगामी दिनों में इस योजना के तहत लोगों को राशन दिया जाना है. ताकि जिला के कोई भी गरीब परिवार बिना राशन के न रह सके.

बता दें कि जिला किन्नौर में लॉकडाउन के बाद अबतक बाहरी राज्यों के मजदूरों व स्थानीय लोगों को जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने समय-समय पर सरकार के निर्देशानुसार राशन दिया जा रहा है.

जिला में लॉकडाउन के बाद अबतक किसी भी पंचायत से किसी को राशन नहीं मिलने की आशंका पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने अपने नजदीकी राशन डिप्पो व जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय में शिकायत दर्ज करने की सलाह भी दी है.

ये भी पढ़ें :पूर्व विधायक ने ध्वाला पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, बिना काम किए ठेकेदार को हुई 54 लाख की पेमेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details