हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर की इस पंचायत में कोरोना से निपटने के लिए महिलाओं ने की पहल, खुद के खर्चे से बनाए मास्क

किन्नौर के पंचायत दुन्नी में महिला मंडल ने लोगों के सहयोग के लिए खुद के खर्च पर मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया है. महिला मंडल ने बताया कि करीब एक हजार मास्क बनाए जा चुके हैं जिन्हें बुधवार से वितरित किया जाएगा.

kinnaur dunni panchayat mahila mandal
kinnaur woman making mask

By

Published : Apr 15, 2020, 8:39 AM IST

Updated : Apr 16, 2020, 1:19 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा खंड के तहत दुन्नी गांव मे महिला मंडल की महिलाओं ने कोरोना जंग से लड़ाई के लिए अब खुद मोर्चा संभाल लिया है. महिलाओं ने अब अपने स्तर पर मास्क बनाने का अभियान शुरु कर दिया है.

महिला मंडल की महिलाओ ने रंग-बिरंगे कपड़े खरीदकर खुद एक जगह पर एकत्रित होकर मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया है. महिलाओं का कहना है कि जब किसी प्रकार की मुसीबत देश में आती है तो उस वक्त सरकार और प्रशासन के सहायता का इंतजार नहीं करना चाहिए और स्वयं मुसीबत से निपटने की तैयारी करनी चाहिए, जिससे राष्ट्र मजबूत होता है.

वीडियो

दुन्नी महिला मंडल की प्रधान कांति देवी व सचिव सुनीता नेगी का कहना है कि दुन्नी पंचायत की जनसंख्या काफी अधिक है. पंचायत प्रतिनिधि भी मास्क और सेनिटाइजर आबंटन के काम मे लगे हुए हैं.

उनके सहयोग के लिए महिला मंडल ने भी अपने स्तर पर मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया है और कपड़ो से बने मास्क को गांव मे बांटने की योजना बनाई गई है, जो अब सफल भी हो रही है.

महिला मण्डल ने अब तक 1 हजार मास्क बना दिए हैं. 15 अप्रैल से घर-घर जाकर मास्क देने के साथ कोरोना वायरस से बचाव व साफ-सफाई रखने के बारे में जागरूक किया जाएगा.

बता दें कि दुन्नी महिला मंडल की सभी महिलाएं इन दिनों घर के सारे कामकाज छोड़कर रोजाना एक घर मे एकत्रित होकर मास्क बनाने का काम कर रही हैं और सभी महिलाएं अपने खर्चे के साथ समय भी दे रही हैं.

ये भी पढ़ें-किन्नौरवासी सरकार के आदेशों का करें पालन, जरूरी सामानों की आपूर्ति जारी रहेगी: DM

Last Updated : Apr 16, 2020, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details