हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में ड्राई फ्रूट्स के कारोबार में मंदी, व्यापारियों ने GST में छूट की उठाई मांग - kinnaur dry fruits news

रिकांगपिओ ड्राई फ्रूट्स के व्यापारियो ने केंद्र सरकार से ड्राई फ्रूट्स पर लगने वाले जीएसटी पर छूट की मांग की है. ड्राई फ्रूट्स कमेटी के सदस्य मालवर नेगी ने कहा कि कोरोनाकाल में किन्नौर के सैकड़ों ड्राई फ्रूट्स के व्यापारी इस साल कोविड के चलते व्यापार नहीं कर सके हैं और न ही इस साल पर्यटक किन्नौर व दूसरे क्षेत्रों में घूमने आ रहे हैं, जिसके चलते इस साल ड्राई फ्रूट्स का व्यापार नहीं हो रहा है.

kinnaur dry fruits traders demands
kinnaur dry fruits traders demands

By

Published : Nov 20, 2020, 3:59 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर अपने ड्राई फ्रूट्स के लिए देश व प्रदेश भर में जाना जाता है. ऐसे में जिला में इस साल कोविड-19 के चलते ड्राई फ्रूट्स के व्यापार को भी काफी नुकसान हुआ है, जिसपर रिकांगपिओ ड्राई फ्रूट्स के व्यापारियों ने केंद्र सरकार से ड्राई फ्रूट्स पर लगने वाले जीएसटी पर छूट की मांग की है.

ड्राई फ्रूट्स कमेटी के सदस्य मालवर नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर में अधिकतर लोग सेब और ड्राई फ्रूट्स के व्यापार करते हैं. ऐसे में जब बाहरी जिलों व देश के दूसरे हिस्सों में मेलों में ड्राई फ्रूट्स के व्यापार के लिए जाते हैं तो इसमें कई बार नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में यदि केंद्र सरकार ड्राई फ्रूट्स पर लगने वाले जीएसटी पर छूट दे तो व्यापारियों को राहत मिल सकेगी.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में किन्नौर के सैकड़ों ड्राई फ्रूट्स के व्यापारी इस साल कोविड के चलते अपने व्यापार नहीं कर सके हैं और न ही इस साल पर्यटक किन्नौर व दूसरे क्षेत्रों में घूमने आ रहे हैं, जिसके चलते इस साल ड्राई फ्रूट्स का व्यापार नहीं हो रहा है. ऐसे के केंद्र सरकार ड्राई फ्रूट्स में लगने वाले जीएसटी पर छूट दी जाए.

बता दें कि जिला किन्नौर में इस साल होने वाले किन्नौर महोत्सव और दूसरे छोटे मेले कोविड-19 के चलते स्थगित किया गया है. जिसके बाद किन्नौर के ड्राई फ्रूट्स के व्यापारियों के कारोबार पर भी प्रभाव पड़ा है. ड्राई फ्रूट्स के व्यापारियों को आर्थिक रूप से भी नुकसान हुआ है. ऐसे में ड्राई फ्रूट्स के सदस्य मालवर नेगी ने केंद्र सरकार से ड्राई फ्रूट्स जिसमे, चिलगोजा, बादाम, खुरमानी, अखरोट पर जीएसटी से बाहर करने की मांग की है ताकि ड्राई फ्रूट्स के व्यापारियों को आर्थिक रूप से राहत मिल सके.

ये भी पढ़ें-साइकिल पर किया कर्नाटक से अटल टनल तक का सफर, 30 दिन में पूरी की यात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details