हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस को लेकर DC ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील, कहा- भीड़ में जाने से बचें - डीसी किन्नौर ने की अपील

जिला के डीसी गोपालचन्द ने जिला के सभी लोगों से अपील की है कि पूरे देश के साथ -साथ अब हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में भी कोरोना वायरस के संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में किन्नौर के लोगों को भी अब सतर्क होना जरूरी है.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 22, 2020, 8:40 PM IST

किन्नौरः डीसी गोपालचन्द ने जिला के सभी लोगों से अपील की है कि पूरे देश के साथ-साथ अब हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में कोरोना वायरस केस दो संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में किन्नौर के लोगों को भी अब सतर्क होना जरूरी है.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि जिला के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में अब छोटी बीमारियों के लिए प्राथमिक उपचार हेतु डाक्टर व खासकर आशा वर्करों को तैनात किया गया है ताकि बड़े अस्पतालों में भीड़ न हो. ऐसे में भीड़ से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बन रहता है, जिसको देखते हुए किन्नौर के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब अपनी छोटी बीमारियों के लिए उनके इलाके में आशा वर्करों व डॉक्टरों की सुविधा प्राप्त होगी.

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने व भीड़ से बचाव को लेकर जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है, जिससे जिला के बड़े अस्पतालों में केवल आपातकालीन मरीजों के अलावा दूसरी भीड़ को रोका जा सके. इसी तरह डीसी किन्नौर ने बाजार व सरकारी कार्यालयों में भी कर्मचारियों की संख्या व लोगों को कम तादात में आने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंःकोरोना से निपटने के लिए CM जयराम ने बुलाई कैबिनेट बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details