हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

DC किन्नौर ने आदेशों में किए बदलाव, अब केवल 5 घंटे ही खरीद सकते हैं सामान - किन्नौर डीसी निर्देश

किन्नौर में कर्फ्यू में ढील देने के समय में बदलाव किया गया है. अब सुबह 10 बजे से शाम 2 बजे कर दिया है और इस दौरान केवल एक घर से एक ही व्यक्ति घर से बाहर बाजार सामान लेने आ सकता है. उससे अधिक की अनुमति किसी को नही होगी.

kinnaur curfew relaxation timing
kinnaur curfew relaxation timing

By

Published : Mar 25, 2020, 9:07 PM IST

किन्नौरः जिला किन्नौर में उपायुक्त की ओर से लोगों को अपने घर के जरूरी सामानों को खरीदने का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रखा था और इसके बाद 4 बजे से शाम 6 बजे तक दोबारा समान खरीदने का समय दियास गया था, जिसमें कुल 5 घंटे लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति थी, लेकिन अब उपायुक्त किन्नौर ने इस समय सारणी में फेरबदल कर दिया है.

डीसी किन्नौर ने कहा कि इससे पहले लोगों को आपातकाल समय मे जरूरत की चीजों के लिए दिन में दो बार समय बदलाव करते हुए करीब 5 घंटे अपने रोजमर्रा के वस्तुओं को खरीदने का समय दिया था, लेकिन इस दौरान कुछ लोग नाजायज फायदा उठा रहे हैं जिसको देखते हुए अब सख्ती बरतनी पड़ रही है.

वीडियो.

अब सुबह 10 बजे से शाम 2 बजे कर दिया है और इस दौरान केवल एक घर से एक ही व्यक्ति घर से बाहर बाजार सामान लेने आ सकता है. उससे अधिक की अनुमति किसी को नही होगी. डीसी किन्नौर ने कहा कि अब शाम के समयसारणी को बदला गया है और 2 बजे के बाद कोई भी व्यक्ति घर से बाहर निकला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि मंगलवार के समय सारणी अनुसार लोग अपने घर से सुबह निकलकर बाजार में घूमते दिखे हैं और इसके बाद फिर शाम के समय दोबारा सामान के बहाने बाजार में घूम रहे थे जिसको देखते हुए उपायुक्त किन्नौर ने समय सारणी बदल दी और अब लोगों को समयनुसार बाजार से सामान खरीदना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए उठाए जा रहे कदम, दुग्ध संग्रह केंद्र किए जाएंगे स्थापित

ABOUT THE AUTHOR

...view details