किन्नौर: जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव तारा चंद ठाकुर का किन्नौर क्रिकेट टीम के कप्तान अवनीश नेगी के साथ हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. तारा चंद ने ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि किन्नौर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.
तारा चंद ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि दो महीने पहले उनकी बात किन्नौर क्रिकेट टीम के कप्तान अवनीश नेगी से हुई थी और ऑडियो दो दिन पहले वायरल हुआ है. तारा चंद ने बताया कि मैंने टीम में एक खिलाड़ी को खिलाने के लिए कहा था, क्योंकि वो भी अच्छा खिलाड़ी है. अचानक दो मैचों में अच्छा न खेलने से कप्तान ने उसे मैच से बाहर करने का निर्णय लिया था. ऐसे में उन्होंने क्रिकेट टीम के कप्तान से बात की थी. उन्होंने बताया कि कप्तान ने उनकी रिकॉर्डिंग भी की थी, जिसको पहले उच्च कमेटी को सुनाना चाहिए था.