किन्नौर:जिला किन्नौर कांग्रेस के अध्यक्ष उमेश नेगी ने रिकांगपिओ में भाजपा सरकार के साथ-साथ किन्नौर प्रशासन पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि किन्नौर जिले में भाजपा सरकार के कार्यकाल में (Kinnaur Congress targets BJP) जहां विकास के पहिये थम गए हैं वहीं, किन्नौर जिले में भाजपा के कुछ नेता इन दिनों गांव- गांव जाकर झूठी घोषणाएं कर गलत तरीके से सरकार के बजट देने का वादा कर रहे हैं, जो सरासर गलत है.
उमेश नेगी ने कहा कि जिले के अंदर भाजपा के नेता गांव- गांव जाकर अपने राजनितिक दौरे के दौरान ग्रामीणों को ठगने का काम कर रहे हैं वहीं, भाजपा के नेताओं के इशारों पर जिलाधीश किन्नौर बजट को स्वीकृति दे रहे हैं. जबकि आम जनमास जिलाधीश के समक्ष किसी भी विकास काम को लेकर जा रहा है तो उसे स्वीकृत नहीं किया जा रहा है. ऐसे में प्रशासन की (Kinnaur Congress targets DC Abid Hussain Sadiq) कार्यप्रणाली पर भी कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि आम लोगों में डीसी किन्नौर और भाजपा के नेताओं के प्रति खासी नाराजगी है. उन्होंने कहा कि जिले में भाजपा नेता लोगों के हित को छोड़कर खुद के विकास की सोच रहे हैं, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा.