हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर विधायक पर विधानसभा में टिप्पणी से भड़की कांग्रेस सेवादल, कहा- माफी मांगे CM और मंत्री

किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी पर विधानसभा के प्रश्नकाल सत्र के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्रियों और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में बुधवार को कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड (Kinnaur Congress Seva Dal) के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने रिकांगपिओ में एक रोष रैली निकाली. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए माफी मांगने की मांग की.

Kinnaur Congress Seva Dal Young Brigade
किन्नौर कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड

By

Published : Mar 9, 2022, 1:40 PM IST

Updated : Mar 9, 2022, 5:00 PM IST

किन्नौर:विधानसभा के प्रश्नकाल सत्र के दौरान क्षेत्रीय विधायक पर प्रदेश सरकार के मंत्रियों और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा अपशब्दों (CM Jairam comment on jagat negi) के प्रयोग करने का कांग्रेस विरोध कर रही है. बुधवार को किन्नौर कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड (Kinnaur Congress Seva Dal) के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने रिकांगपिओ में एक रोष रैली निकाली. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है.

दौरान जिला कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष प्रशांत नेगी ने कहा कि विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी प्रदेश के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और जिला से चार बार के विधायक हैं और विधानसभा के अंदर जिलेवासियों की समस्याओं को रखने का काम कर रहे हैं. विधानसभा सत्र के दौरान विधायक जगत सिंह नेगी ने सरकार की कमियों को उजागर करने का प्रयास किया था.

किन्नौर कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड

प्रश्नकाल के दौरान वन मंत्री और पार्लियामेंट्री अफेयर्स के मंत्री सुरेश भारद्वाज के आलावा स्वयं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किन्नौर के विधायक पर गलत टिप्पणी कर अपशब्दों का इस्तेमाल किया, जो एक जनजातीय नेता के साथ भेदभाव है और आज समुचे जिले में विधायक किन्नौर पर प्रदेश सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर की गई है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के उक्त मंत्री और मुख्यमंत्री विधायक किन्नौर जगत सिंह (MLA Kinnaur Jagat Singh) नेगी से विधानसभा के अंदर कहे गए अपशब्दों के लिए माफी मांगे. अन्यथा उक्त मंत्री और मुख्यमंत्री जब भी किन्नौर आएंगे, तो उनका स्वागत नारेबाजी और काले झंडे दिखाकर किया जाएगा. क्योंकि जिले के विधायक को कहे गए अपशब्दों से जनजातीय समुदाय के लोगों की गरिमा पर भी ठेस पहुंची है.

ये भी पढ़ें:हार का बहाना ढूंढ़ने लगे अखिलेश यादव, 10 मार्च को कहेंगे EVM बेवफा है: अनुराग ठाकुर

Last Updated : Mar 9, 2022, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details