किन्नौर:प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा इन दिनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड पेपर के विषय में पूछताछ की जा रही है. जिसको लेकर देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी सड़कों पर उतरे हैं. वहीं, शुक्रवार को किन्नौर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भी रिकांगपिओ में प्रदर्शन किया. किन्नौर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उमेश नेगी ने (Kinnaur Congress rally in support of Rahul Gandhi) कहा कि आज केंद्र सरकार के निर्देशों पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राहुल गांधी को बिना वजह पूछताछ व तंग किया जा रहा है जबकि केंद्र सरकार अंबानी व अडानी जैसे बड़े व्यापारियों से पूछताछ करने से घबराती है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड पेपर के विषय में ईडी जबरन पूछताछ कर रही है. जबकि इस पेपर ने देश की आजादी के समय स्वतंत्रता सेनानियों की बातों व अंग्रेजों के तानाशाही रवैये को जनता की बीच रखने का काम किया था. लेकिन आज केंद्र सरकार राहुल गांधी के कार्यों से परेशान होकर अब उनसे बिना किसी वजह के प्रवर्तन निदेशालय के माध्यम से पूछताछ करवा रही है जो बिल्कुल भी सही नहीं है.