हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष ने की सूरत नेगी पर FIR दर्ज करने की मांग - umesh negi on surat negi

किन्नौर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष उमेश नेगी ने प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी पर गलत बयानबाजी कर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने सूरत नेगी के सुनील हत्या मामले को उलझाने की कोशिश में दिए गए बयानों के सन्दर्भ में पुलिस से एफआईआर करने की मांग की है.

umesh negi on surat negi
umesh negi on surat negi

By

Published : Nov 17, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 8:23 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष उमेश नेगी ने मंगलवार को रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि आए दिन प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी पर गलत बयानबाजी कर राजनीति कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों काचे गांव में सुनील हत्या मामले में सूरत नेगी विधायक पर बेबुनियाद आरोप लगाकर इस हत्या मामले में असली आरोपियों को बचाने के साथ पुलिस प्रशासन के काम के बीच में आ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने पुलिस प्रशासन से सूरत नेगी के खिलाफ भी एक एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

वीडियो.

उमेश नेगी ने कहा कि एक तरफ काचे गांव में कथित सुनील हत्या मामले में पुलिस जांच कर रही है और परिवार गमगीन है. वहीं, दूसरी ओर सूरत नेगी इस हत्या मामले को उलझाने के लिए मीडिया में बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे इस मामले की छानबीन पर भी असर पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि सुनील हत्या मामले में 3 लोगों में एक नेपाली मूल का व्यक्ति व दो स्थानीय युवक है और सूरत नेगी मीडिया पर पुलिस के छानबीन से पूर्व ही नेपाली मूल के व्यक्ति को आरोपी साबित कर रहे हैं, जबकि अभी मामला न्यायालय के अधीन है. ऐसे में उन्हें न्यायालय से पूर्व किसी व्यक्ति को दोषी साबित करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने सूरत नेगी के सुनील हत्या मामले को उलझाने की कोशिश में दिए गए बयानों के सन्दर्भ में पुलिस से एफआईआर करने की मांग की है.

बता दें कि हाल ही में सूरत नेगी जिला के एक गर्मीण क्षेत्र में अपने दौरे के दौरान भाषण में विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी पर सुनील हत्या मामले में काचे के ग्रामीणों को उकसाने की कोशिश का आरोप लगाया था, जिसके बाद अब यह मामला किन्नौर के राजनीति में खूब गरमा गया है और अब कांग्रेस प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी पर पुलिस प्रशासन से एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रही है.

ये भी पढे़ं-हिमाचल में पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, बैठक कर तैयार की रणनीति

Last Updated : Nov 17, 2020, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details